Thursday 9 August 2018

खाजूवाला के बल्लर गांव कि समस्याऐं जस की तस

ग्रामीण क्षेत्रों की हालत ही खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र का वास्तविक प्रतिबिम्ब है। लगातार पिछड़ रहे खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पहलुओं पर नजर डालना आवश्यक हो गया है ।
आखिर क्या है इस पिछड़ेपन का कारण? आइये हम खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण परिपेक्ष्य पर विचार करके कुछ समस्याओं से रूबरू होते हैं। आज हम बात करते हैं बल्लर गांव कि...बल्लर गांव अन्तरराष्ट्रीय लाईन से मात्र 12 किमी. दुरी पर स्थित है। लेकिन इस गांव कि समस्या इतनी व्यापक है कि यहां के ग्रामीण मजबुरी में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
गांव कि प्रमुख समस्याऐं यहां हम अंकित कर रहे हैं।

--बीएडीपी योजना से वंचित
--पेयजल कि विकट समस्या
--शिक्षा के क्षेत्र में लगातार पिछड़ता
--चिकित्सा व्यवस्था लाचार
--सरकारी योजनाओं का पुरा लाभ नहीं मिलना
--अवारा पशुओं का जामवाड़ा
--प्रतिनिधियों कि अनदेखी
--खाला डाट कवरिंग का अभाव

*~बीएडीपी योजना से वंचित:-*
बल्लर गांव अन्तराष्ट्रीय सीमा से मात्र 12 किमी दुरी पर स्थित है बावजूद इसके बीएडीपी जैसी बड़ी योजना से इस गांव को दुर रखा गया है। लेकिन वहीं दन्तौर गांव जो सीमा से लगभग 35 किमी दुरी पर है बीएडीपी योजना से जुड़ा हुआ गांव है। जैसा कि गांव वाले बता रहे हैं कि बल्लर ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों और स्थानीय विधायक कि आपसी खींचातान के कारण इस गांव को बीएडीपी योजना से वंचित रखा गया है। इसके चलते यहां की जनता में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने इसे अपने हक पर कुठाराघात बताया है।

*~पेयजल कि विकट समस्या:-*
वैसे तो खाजूवाला विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी गांवों में पेयजल कि स्थिति दायनिय है। बल्लर भी इस समस्या से लगातार जूझ रहा है। इस गांव में पेयजल के लिए डिग्गीयों कि व्यवस्था तो है लेकिन इन डिग्गीयों में पानी कि मात्रा कम और कचरा ज्यादा है। इन डिग्गीयों में पानी कि सप्लाई करने वाली मेन डिगी का तल जमीन में धस गया जिसका कारण निर्माण मेटेरियल कि कमी बताई जा रही है। मेन डिगी का तल जमीन में धसने के कारण पानी पुरी तरह से सप्लाई नहीं हो पाता है और दुसरा कारण सप्लाई पाईप बहुत छोटा है जिस कारण पानी सही तरह से सप्लायर नहीं हो पाता।
इन डिग्गीयों में इतनी गंदगी है की जल पीने लायक नहीं है । ग्रामीण अधिकतर इसी जल को प्रयोग में लाते हैं और बीमारियो को आमंत्रण देते हैं। इन हालातों में पेट, यकृत, त्वचा और गुर्दों की बीमारियां जन्म लेती हैं।

*~शिक्षा व्यवस्था :-*
कहने को तो यहां बारहवीं तक का विधालय है लेकिन स्टाफ कि कमी के चलते यहां पढने वाले बच्चों कि संख्या बहुत कम है। स्टाफ कि कमी तो है ही लेकिन फर्नीचर भी प्रयाप्त नहीं है जिस कारण बच्चों के माता पिता बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए दन्तौर या खाजूवाला के निजी संस्थानों में भेजते हैं। निजी संस्थानों कि फीस मंहगी होने तथा अप डाऊन का खर्चा इतना बढ़ जाता है जिसके कारण ग्रामीणों को भारी कर्ज लेना पड़ता है। लेकिन ज्यादा गरीब परिवार तो अपने बच्चों को उच्च शिक्षा तक नहीं दिला पाते। स्थानीय विधायक और सांसद चाहे तो उनके एक आदेश पर इस बड़ी समस्या का निदान हो सकता है।

*~चिकित्सा व्यवस्था:-*
इस गांव कि चिकित्सा व्यवस्था इतनी लाचार है कि यहां के लोग झोला छाप डॉक्टरों पर पुरी तरह निर्भर हो चुके हैं। कुछ समय पहले यहां एक नर्स लगाई गई थी लेकिन गांव वालों के अनुसार वो नर्स अब यहां नहीं है बल्कि 0 आरडी में रहेना शुरू कर दिया।
जिप्सम खनन से यहां प्रदूषण इतना बढ़ गया है जिसके चलते यहां अनेक बीमारियों ने घर कर लिया। स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासन को इस समस्या से अवगत भी करवाया लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ। यह बहुत ही दुर्भाग्य कि बात है कि यहां की विधायक एक डॉक्टर है लेकिन बावजुद इसके क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्था बहुत ही लाचार है।
पशु चिकित्सा कि एक ब्रांच यहां मौजूद है लेकिन दवाईयों के अभाव में वो भी ना होने के बराबर है। पिछले दिनों भेड़ बकरियों में फैली बीमारी के चलते दवाईयों के अभाव में सैकडों जानवर मर गये।

*~सरकारी योजनाओं की पुरा लाभ नहीं मिल रहा :-*
सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं पूर्ण रूप से इस गांव में नहीं पहुंच पा रही चाहे वो बीपीएल योजना हो या नरेगा जैसी केन्द्रीय योजना। नरेगा योजना काफी समय से बंद बताया जा रहा है। राशन के लिए गांव वालों को भटकाना पड़ता है। ऐसी कई योजनाएं हैं जो अभी तक पहुंच भी नहीं पायी।

*~अवारा पशुओं का जामवाडा:-*
ग्रामीणों कि एक बहुत बड़ी समस्या यह भी है कि यहां अवारा पशु इतने ज्यादा हैं जिसके कारण फसलों को तो नुकसान पहुंचाते ही हैं लेकिन पीने के पानी कि किल्लत के चलते इन पशुओं का बुरा हाल है। नजदिक में कोई गौशाला तक नहीं है।

*~प्रतिनिधियों कि अनदेखी:-*
इस गा़व में जन प्रतिनिधियों कि अनदेखी लगातार रही है। चुनाव के समय यहां एक दो बार विधायक देखे गये हैं। सांसद को तो ज्यादातर ग्रामीणों ने रूबरू तक नहीं देखा गया। स्थानीय लोगों के अनुसार खाजूवाला प्रधान द्वारा उनका पुरा ख्याल रखा गया है। प्रधान कोटे से पांच लाख कि सड़क जो बन कर तैयार हो चुकी है दि गई है। एक वाटरकुलर लगवाया गया है। विधालय में शौचालय दिया गया है और हाल ही दिनों में मैदान के लिए पांच लाख कि घोषणा भी कि गई है।

*~खाला डाट कवरिंग का अभाव:-*
यहां के किसानों कि सिंचाई पानी के साथ साथ खाला डाट कवरिंग कि बड़ी समस्या है। धूल भरी आंधियों के चलते खाले रेत से भर जाते हैं जिन्हें बार बार मिट्टी बहार निकालनी पड़ती है। खाला कवरिंग के लिए किसानों ने कई बार प्रशासन को अवगत करवा चुके हैं लेकिन बावजूद इसके स्थिति जस कि तस है।

हमने यहां खाजूवाला क्षेत्र के गांव बल्लर की कुछ ज्वलन्त समस्याओं पर विचार किया है । समस्यायें तो कई हैं । उनका निदान करने के लिए ग्रामीणों और पंचायतों को आगे आना होगा । स्थानीय विधायक और सांसद की प्रकट व परोक्ष भूमिका की दरकार है ।
स्थानीय विधायक कि उदासीनता और पार्टी में आपसी खिंचातान के चलते बल्लर गांव आज भी विकास कि राह ताक रहा है।