Thursday 28 September 2017

भाजपा - कांग्रेस में गुटबाजी जोरों पर

*कुचरनीयों का दौर शुरू*

जी हां जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे दोनो सक्रिय पार्टीयों के बीच गुटबाजी बढती ही जा रही है .....जैसे ही बीकानेर लोकसभा सीट के लिये अर्जुनराम के विकल्प के तौर पर डॉ. विश्वनाथ कि पत्नी का नाम उछाला जा रहा है वहीं खाजुवाला विधानसभा के सीट के लिये डॉ. विश्वनाथ के विकल्प के तौर पर अर्जुनराम के पुत्र रविशेखर का नाम उछाला जा रहा है जिससे डॉ. विश्वनाथ कि मुशकिलें ओर ज्यादा बढ गई हैं..
दोनो ही अपनी अपनी सीट से दो दो बार निर्वाचित हो चुके हैं और अपने क्षेत्र के लिये कुछ खास नहीं कर पाये जिसके कारण सायद पार्टी दोनो ही उम्मीदवारों के टिकट अगले चुनाव में  काट सकती है...
अब बात करते हैं कांग्रेस पार्टी कि....
खाजुवाला विधानसभा में डुडी गुट कुचरनी के तौर पे हर बार कोई ना कोई नया कैंडिडेट का नाम उछाला जाता रहा है कभी गोपाल तो कभी इडंखिया वहीं दुसरी ओर गोविन्द राम क्षेत्र में अपना खुंटा गाड़े हुए हैं...जहां तक देखा जाये गोविन्द राम गुट डुडी गुट पर ज्यादा भारी पडते हुऐ नजर आ रहे हैं...यह बात साबित होती है पंचायत समिति चुनाव में गोविन्द राम अपने बल पर 15 में से 11 सीट जीता कर खुद कि पार्टी का बोर्ड बनाया ....और पिछले दिने ब्लॉक अध्यक्ष के चयन में भी डुडी गुट ये ज्यादा संख्याबल देखने को मिला चाहे वो मिंटिग खाजुवाला में कि हो या छतरगढ में.....
वहीं नोखा में डुडी के लिये मुशकिल का दौर शुरू होता है...नोखा में डुडी के समक्ष युवा चेहरा ओर क्षेत्र का चेहता जाट कैंडिडेट के तौर पर आत्माराम तरड हुंकार भरते नजर आ रहे हैं...तरड चाहे पार्टी का उम्मीदवार बन कर लडे या अजाद कैंडिडेट के तौर पे जिसका सीधा-सीधा नुकसान डुडी को ही है.ओर फायदा डुडी जी के प्रतिद्वंदी बिहारी लाल और कन्हेयालाल झंवर को है..तरड जाट समुदाये के वोटों पर सेंध लगायेगा ये जाहिर सी बात है...
लुनकरणसर सीट और डुंगरगढ सीट में भी कांग्रेस दो गुटों में विभाजित है वहां भी डुडी गुट सक्रिय भुमिका निभा रही है और दुसरी ओर बेनिवाल गुट...
@मुनशफ बलौच